भूमि अधिग्रहण को लेकर उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार को घेरने वाली कांग्रेस पार्टी खुद जमीन घोटाले में घिर गई है. राजीव गांधी ट्रस्ट को हरियाणा सरकार द्वारा कई एकड़ जमीन देकर उपकृत किए जाने के बाद बवाल बढ़ गया है. जमीन की कीमत कई करोड़ रुपये हैं. मामला सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. तो किसानों के हितों की बात करने वाले कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की नियत पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
असल में मामला ऐसा है, जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट को सीधे करोड़ों की जमीन देकर फायदा पहुंचाने की बात दिख रही है. सवाल इसलिए भी उठाए जा रहे हैं क्योंकि हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने इस ट्रस्ट को जो जमीन खैरात दी है, उस जमीन का कोर्ट में केस चल रहा था. गुड़गांव के उल्लावास गांव में जिस जमीन को लेकर विवाद है, ये जमीन इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की है. यहां पर राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट की देखरेख में एक अस्पताल बनना है. इस जमीन के आसपास जितनी भी जमीन है ज्यादातर हरियाणा सरकार अधिगृहित कर चुकी है. लेकिन आस-पास की तमाम जमीनों के अधिग्रहण के बावजूद इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की जमीन को अधिग्रहण से अलग कर दिया. यानी आसपास के किसानों और दूसरी सामाजिक संस्थाओं की जमीन पर तो सरकार ने कब्जा कर लिया, लेकिन आई हॉस्पिटल की जमीन को कब्जा करने के बाद छोड़ दिया गया. इस घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस की दोहरी नीति सामने आ गई है. पिछले ही महीने राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर किसानों के हित की बात कर रहे थे. लेकिन एक महीने बाद ही किसानों के इस हमदर्द का मुखौटा उतर गया है.
No comments:
Post a Comment