Tuesday, August 23, 2011
दलित परिवार ने किया आत्मदाह
बिहार के औरंगाबाद जिले में दलित परिवार के पांच सदस्यों ने एक साथ आत्मदाह कर लिया. इन सदस्यों में दंपत्ति के अलावा दो बेटी और एक बेटा शामिल है. आत्मदाह का कारण परिवार को इंदिरा आवास नहीं मिल पाना बताया जाता है. जिले के हसपुरा थाने के तहत आने वाले मुजहर गांव में यह घटना 21 अगस्त को घटी. गांव वालों के मुताबिक आत्मदाह करने वाले इस परिवार के नाम पर पिछले दिनों इंदिरा आवास आवंटित हुआ था. लेकिन परिवार को आवंटित पैसे मिलने के पहले ही कुछ बिचौलियों ने धोखे से यह पैसा बैंक से निकाल लिया. गरीबी से जूझ रहे इस परिवार के पास अपना घर तक नहीं था और इंदिरा आवास ही इनके घर का सपना पूरा होने का एकमात्र जरिया था. लेकिन अपने साथ धोखा होने के बाद यह सपना टूट जाने के कारण पीड़ित परिवार पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में था. इस बीच वह बिचौलियों से पैसा दे देने की मिन्नत करता रहा. अपने साथ हुए धोखे के बारे में पीड़ित परिवार ने प्रशासन से गुहार भी लगाई. लेकिन कोई रास्ता नहीं निकलने के बाद धोखाधड़ी का शिकार हुए दलित ने पूरे परिवार के साथ किरोसिन डालकर आत्मदाह कर लिया. खानापूर्ति के लिए पुलिस द्वारा मामले की छानबीन जारी है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment