Monday, January 18, 2010
दलित मुद्दों से जुड़ी खबरें अब दलितमत.कॉम पर
आप लोगों की प्रतिक्रिया ही थी जिसने मुझे सोचने पर मजबूर किया कि दलित हित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए कुछ ठोस किया जाए. काफी सोचा, कई दिनों तक योजना बनाता रहा तब आखिरकार एक पोर्टल शुरू करना तय किया. अब वो पोर्टल बन चुका है. www.dalitmat.com के रूप में वह आपलोगों के सामने है. आप लोगों से मदद चाहिए. तभी यह आगे बढ़ पाएगा. एक गुजारिश है. अगर आप चाहें तो अपने ब्लॉग में पोर्टल का लिंक दे दें. इससे ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी और एक सार्थक चर्चा शुरू हो सकेगी. आभार .......अशोक।
Subscribe to:
Posts (Atom)